बिहार (Bihar) में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की वजह से कई जगहों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, वहीं पटना शहर (Patna) में लगातार भारी बारिश (Heavy Rainfall) के बाद गंगा (River Ganga) और सोन नदी (River Sone)उफान पर आ गई है, इसकी वजह से रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है और सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। अधिकारियों के मुताबिक नदियों के बढ़ते जलस्तर पर नज़र रखी जा रही है । साथ ही किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पु्ख्ता तैयारी की गयी है। वहीं लोगों की आवाजाही के लिए नावों की व्यवस्था भी की गई है। <br /> <br /> <br />#biharflood #patnaflood #Floodinpatna #patnagangaghatflood #gangaghatflood #patnaghatflood #Floodinpatna #FloodSituationinpatna #riverganga #riversone<br /><br />~HT.178~CO.360~ED.106~GR.124~